
Oplus_16908288
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव सोनगरा में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक खेत में 17 वर्षीय किशोर का शव नीम के पेड़ पर फंदे से झूलता मिला। हैरानी की बात यह है कि किशोर के पिता ने भी मात्र ढ़ाई माह पूर्व आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के मुताबिक, मृतक विकास पिता आत्माराम बंजारा सोमवार को घर से निकला था और रातभर वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। सुबह रंगलाल बागरी अपने खेत में प्याज की फसल की सिंचाई करने पहुंचे तो नीम के पेड़ पर लटका शव देखकर सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत गांव और पुलिस को सूचना दी। मौके पर नारायणगढ़ पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि विकास मजदूरी करता था और मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था। घर में आर्थिक तंगी थी और पिता की मौत के बाद परिवार मानसिक दबाव में था। सोशल मीडिया पर विकास की एक पोस्ट भी वायरल हुई है, जिसमें उसने लिखा “आई मिस यू पापा, मैं आ रहा हूं आपके पास।” गौरतलब है कि ढ़ाई माह पहले विकास के पिता आत्माराम बंजारा ने रंजिश के चलते विषाक्त पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। घर में अब विकास का छोटा भाई और मां रह गए हैं। टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव कारण हो सकते हैं। ऑनलाइन गेम के एंगल पर भी जांच की जाएगी।