
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को नगर में गुरु पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय को अध्यात्म से सराबोर कर दिया। यह एक दिवसीय कार्यक्रम शगुन गार्डन में आयोजित हुआ, जिसमें नगरवासियों की भारी भागीदारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत पिपलिया रेलवे स्टेशन स्थित बालाजी मंदिर से निकले दिव्य चल समारोह से हुई, जिसमें बैंड-बाजों की मधुर धुनों के साथ श्रद्धालुओं की लंबी कतार चल रही थी। चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ फाटक मोहल्ला स्थित शगुन गार्डन पहुँचा। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर चल समारोह का भव्य स्वागत किया। शगुन गार्डन पहुंचने पर चल समारोह सत्संग सभा में परिवर्तित हो गया, जहां गुरु आशुतोष महाराज की शिष्याओं साध्वी कादम्बरी भारती, रमा भारती, शिवानी भारती तथा गुरुभाई जयनारायण ने ओजस्वी प्रवचन दिए। वक्ताओं ने गुरु की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि जब जीवन में सद्गुरु का आगमन होता है, तब न केवल जीवन की दशा सुधरती है, बल्कि उसकी दिशा भी आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु व्यक्ति को मोह और माया के बंधनों से निकालकर आत्मज्ञान की ओर अग्रसर करते हैं। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश पंडित, गिरधारीलाल चोधरी, नरेन्द्र राठौर, संतोष चोधरी, श्रवण चौहान, अजय चौधरी, अनूप सोनी, संजय शर्मा, जितेन्द्र लक्षकार, ईश्वरलाल, राजू सांवरिया, सचिन राठौर, राजू मालवीय सहित अनेक धर्मप्रेमी, श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भक्तिमय वातावरण में हुआ। अंत में सुनील चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार माना।
—–