
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मंदसौर की गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय गौरक्षा दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंदसौर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गौरक्षकों ने गौशाला में गायों के लिए चारा-पानी की कमी, नियमित देखरेख के अभाव और व्यवस्थाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार गौ माताओं की मृत्यु हो रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौशाला की जमीन पर चारे की जगह अवैध रूप से सोयाबीन की खेती की जा रही है, जिससे गौ माता भूखे मर रही हैं। गौरक्षा दल ने मांग की कि गौशाला अध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाए और वर्तमान कार्यकारिणी को तत्काल भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए, जिसमें गौ सेवा के प्रति समर्पित और अनुभवी लोग शामिल हों। ज्ञापन में मांग की कि गौशाला में चारे व पानी की समुचित व्यवस्था की जाए, देख रेख के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए व अवैध खेती पर तत्काल रोक लगाई जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह मामला केवल लापरवाही का नहीं, बल्कि गौ माता के जीवन से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। यदि पांच दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो संगठन को आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
———