
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अयोध्या बस्ती क्षेत्र में एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। कुछ कुत्तों ने एक बीमार गाय को घेर लिया और हमला कर दिया। गाय की करुण पुकार सुनकर आसपास के रहवासियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचाया। गंभीर रूप से घायल और मरणासन्न स्थिति में पड़ी गौमाता के समीप पहुंचकर पूर्णलता शर्मा और वर्षा शर्मा ने उसे शांति देने के लिए श्रीमद भागवत गीता के श्लोकों का पाठ किया। वहीं पुष्पाबाई जैन ने णमो अरिहंताणं महामंत्र का जाप करते हुए गौसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। रहवासी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सूचना देकर पशु चिकित्सक को बुलाकर उचित उपचार कराया। नगर परिषद अमले ने घायल गाय को अयोध्या बस्ती स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।