
सनातन धर्म मंडल, गोरक्षक समिति और ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
भानपुरा (मंदसौर)। जिले के भानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदीकला गांव में एक बेहद निंदनीय और अमानवीय घटना सामने आई है, जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा गौमाता के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने आरोपी नाथूलाल अहीर पिता हीरालाल चौधरी को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी नाथूलाल शराब का आदी है और लेदीकला गांव में विगत तीन वर्षों से मानसिक विकृति के चलते इस तरह की घृणित हरकतों को अंजाम देता आ रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि वह रात के अंधेरे में पशुओं के बाड़ों में घुसकर रस्सियों से बांधकर गौवंशों के साथ गलत काम करता था। 3 अगस्त की रात को वह पुनः ऐसी ही हरकत करते हुए ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस शातिर व्यक्ति के कारण गांव में कई निर्दोष युवकों पर भी शक कर उन्हें पुलिस तक घसीटा गया और कई बार पीटा गया। लेकिन जब आरोपी ने शराब के नशे में अपने अपराध को स्वीकार किया, तब पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और उसे पकड़कर भानपुरा थाना लाया गया।
संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग
इस गंभीर घटना के विरोध में श्री सनातन धर्म मंडल, श्री देव सेना गोरक्षक सेवा समिति, तथा हारे का सहारा सेवा समिति भानपुरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा व कहा कि यह घटना केवल कानून के उल्लंघन की नहीं, बल्कि समाज की नैतिक मर्यादाओं के उल्लंघन की भी है। गौमाता के साथ हुए इस जघन्य अपराध से लेदीकला सहित पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और सभी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक कृत्य), पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।