
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। तलवार लेकर मकान पर कब्जा करने की नियत से ताला तोड़कर ताला लगाने व पड़ोसी से हफ्ता वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आंतक से परिवार को मकान छोड़कर राजस्थान अपने गांव जाना पड़ा। पिपलिया शासकीय महाविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारी हरदीनराम जाट ने पिपलिया चौकी पर शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाला नरेन्द्रसिंह आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता से इससे परेशान होकर मैं परिवार सहित राजस्थान अपने गांव रावनिया (नागौर) चला गया था। वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था। इस दौरान नरेन्द्रसिंह तलवार लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा और बोला कि यह ताला मैंने तोड़ा है और इस पर मेरा ताला लगेगा। यहां रहना है तो हर हफ्ते 10 हजार रुपए चाहिए। आरोपी ने मारपीट की, जिससे चोंटे आई। तलवार लेकर धमकाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गया। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया शिकायत के बाद आरोपी नरेन्द्रसिंह को धारा 329 (1) 296 (बी) 115 (2) 119 (1) 351 (3) में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
—–