
प्रतापगढ़ । जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 134 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में आरोपी गुलाब सिंह, निवासी मनोहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नशा तस्करी को जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।