
नीमच । जिले की जीरन पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल, छह कट्टे अनाज, चांदी के जेवर और नगदी रकम बरामद की है। इस कार्रवाई से न केवल चीताखेड़ा ढाबे पर हुई लूट का खुलासा हुआ है, बल्कि थाना पिपलियामंडी, बघाना और राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की चोरी और लूट की घटनाओं का भी पर्दाफाश हुआ है।
घटना का विवरण
9-10 अगस्त 2025 की रात को चीताखेड़ा पेट्रोल पंप के पास स्थित ढाबे पर 70 वर्षीय मोहनलाल माली के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूट की थी। बदमाशों ने ढाबे से सोयाबीन, अलसी और गेहूं के दो-दो कट्टे, चांदी के जेवर और 2000 रुपये नकद छीन लिए थे। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना जीरन में अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान लगातार मुखबिरों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि इस घटना के पीछे सक्रिय गिरोह ने आसपास के क्षेत्रों में भी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इसी आधार पर पुलिस ने गहनता से जांच कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने न केवल चीताखेड़ा ढाबे पर लूट करना स्वीकार किया, बल्कि अन्य वारदातों में भी अपनी संलिप्तता कबूली।
गिरफ्तार आरोपी
1. धर्मेन्द्र पिता भारतलाल भाटी (24 वर्ष), निवासी बोरदियाकला, थाना नीमच सिटी
2. पवन पिता कमल सोलंकी (26 वर्ष), निवासी बोरदियाकला
3. राहुल पिता कन्हैयालाल मीणा (20 वर्ष), निवासी बजरंगगढ़, थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान)
4. विशाल उर्फ बिच्छु पिता रमेश बाछड़ा (19 वर्ष), निवासी सगरग्राम, थाना जीरन
अन्य वारदातों का खुलासा
चीताखेड़ा ढाबा लूट के बाद आरोपियों ने ग्राम धामनिया थाना बघाना क्षेत्र से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की। उसके बाद राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की। वहीं थाना पिपलियामंडी क्षेत्र के खेडा खदान गांव के पास एक व्यक्ति से मारपीट कर उसकी बकरियां और नगदी रकम लूट ली। इन घटनाओं का खुलासा होने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोह के खिलाफ ठोस कार्रवाई की गई है।

बरामद मशरूका
1. अनाज – दो कट्टे सोयाबीन, दो कट्टे अलसी, दो कट्टे गेहूं
2. चांदी के जेवर – कमर का आकडिया, हाथ की पोची, गले की चेन, शर्ट के बटन आदि (कुल वजन लगभग 150 ग्राम)
3. नगदी – 2000 रुपये
4. मोटरसाइकिलें –
टीवीएस स्पोर्ट (चेचिस नंबर घिसा हुआ, इंजन नंबर AKL2KRW03298)
हीरो एचएफ डीलक्स (चेचिस नंबर घिसा हुआ, इंजन नंबर HAIIERL4K08422)
हीरो स्प्लेंडर प्रो (चेचिस नंबर MBL-HAOASD9809030, इंजन नंबर HAIOELD9A09202)
