
प्रतापगढ़। रठाजना थाना क्षेत्र के हाड़जी का पिपलिया गांव में रात एक 22 वर्षीय युवक अपने पुराने घर में फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान राजमल बावरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजमल शाम को अपने नए घर से पुराने मकान पर गया था, जहां वह अकेला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। करीब 11 बजे उसके काका लालचंद पुराने घर पहुंचे, जहां उन्होंने उसे फंदे पर लटका पाया। सूचना मिलने पर रठाजना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर मॉर्च्युरी भिजवाया। मृतक के दादा मुरली बावरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि राजमल की शादी लगभग तीन महीने पहले ही हुई थी। जांच अधिकारी सांवरमल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।