
गरोठ/भानपुरा। मंदसौर जिले के प्रसिद्ध आरोग्यधाम श्री दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के दान पात्रों की दो दिवसीय गणना शुक्रवार को संपन्न हुई। गणना कार्य एसडीएम गरोठ राहुल सिंह चौहान के निर्देश पर एवं तहसीलदार भानपुरा विनोद शर्मा की देखरेख में किया गया। गणना का कार्य गुरुवार और शुक्रवार को ग्राम पटवारी नितिन सिंह द्वारा किया गया। मंदिर लेखापाल नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पहले दिन गुरुवार को 38 लाख 52 हजार 500 रुपए, दूसरे दिन शुक्रवार को 9 लाख 20 हजार रुपए नकद तथा 2 लाख 47 हजार 500 रुपए चिल्लर के रूप में गिने गए। इस प्रकार कुल 50 लाख 20 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। गणना प्रक्रिया में राजस्व विभाग भानपुरा, नव नियुक्त पटवारीगण, महिला एवं पुरुष कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बैंक कर्मचारी, मंदिर व्यवस्थापक रामेश्वर शर्मा, पुजारी घनश्याम नाथ योगी, ग्राम कोटवार परमानंद शर्मा, मनोहरनाथ योगी, कर्मचारी रमेश द्विवेदी, जगदीश नाथ योगी, गोविंद योगी, पप्पू नाथ योगी, चतुर्भुज प्रजापति, सफाईकर्मी आदि ने भाग लिया। दान की गई राशि को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा गरोठ के सहायक प्रबंधक जगदीश जोशी को सुपुर्द किया गया। गणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण रिकॉर्डिंग की गई।