
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। डोडाचूरा तस्करी में धराए ट्रक ड्राइवर को कोर्ट ने एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश दिए। वहीं दो आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मल्हारगढ़ पुलिसने हाईवे पर खेरखेड़ा फन्टे पर ट्रक जीजे 12 एवाय 5225 की तलाशी के दौरान 105 किलो डोडाचूरा बरामद किया था। मामले में ट्रक ड्राइवर ने अपनी पहचान अनोप दान (60) पिता खेत दान चारण निवासी मतोड़ा, जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर डोडाचूरा व ट्रक जब्त की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया उक्त डोडाचूरा पिपलिया विशनिया निवासी राहुल पिता हीरालाल पाटीदार व एक अन्य व्यक्ति के साथ बिना नम्बर की कार से देने आए थे। पुलिस ने इन दोनो ंपर भी केस दर्ज किया है। जो फरार है। इधर मल्हारगढ़ टीआाई राजेन्द्रकुमार पंवार ने बताया आरोपी को शनिवार को एनडीपीएस एक्ट कोर्ट में पेश किया, जिसे एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश दिए। आरोपी से पूछताछ जारी है।
16 दिन बाद भी ढाबा संचालक फरार:- एक अन्य डोडाचूरा तस्करी के मामले में ढ़ाबा संचालक अभी भी फरार है। जानकारी के अनुसार 10 अप्रेल को मल्हारगढ़ पुलिस ने सूठोद गांव में 77 क्विटल डोडाचूरा समेत ट्रक ड्राइवर मछीवाड़ा (पंजाब) निवासी सुखविन्दरसिंह पिता बिकरसिंह जाट व सुरेन्द्रसिंह पिता दरबारसिंह सिख को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को डोडाचूरा ढाबा संचालक सोनी निवासी कैलाशचन्द पिता अम्बालाल मेघवाल से लाना बताया था। पुलिस ने कैलाश को भी आरोपी बनाया था। जो 16 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
——-