
वेन व कार से डोडाचूरा तस्करी, पांच गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर पुलिस ने कुल पाँच तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी अभी फरार है। वेन से डोडाचूरा तस्करी के तीनों आरोपियों को कोर्ट ने एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। वहीं मामले में एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस ने गुराड़िया फन्टे पर मारुति वेन (एमपी 09 बीए 3784) को रोका, कार की तलाशी के दौरान 6 कट्टों में भरा 1 क्विटल 17 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान कार ड्राइवर ने अपनी पहचान बूढ़ा निवासी आदर्श (24) पिता सत्यनारायण पाटीदार होना बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार व डोडाचूरा जब्त किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह उक्त डोडाचूरा बूढ़ा निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू (40) तिपा मोहनलाल सूर्यवंशी व मांगीलाल (60) पिता गोबरु मेघवाल से लाया था। इस आधार पर पुलिस ने दोनों को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त डोडाचूरा बूढ़ा निवासी देवेन्द्र को देना था। पुलिस ने देवेन्द्र को भी आरोपी बना लिया है, जो फरार है। नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट न्यायालय मंदसौर पेश किया गया, जिन्हें एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश दिए है। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर तस्करी के नेटवर्क को लेकर आरोपियों से पूछताछ जारी है।
वहीं दूसरी ओर थाना गांधीसागर पुलिस ने भी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 किलो अवैध डोडाचूरा व तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की। मुखबिर सूचना पर नीमच-भानपुरा रोड पर राजस्थान पासिंग स्विफ्ट कार (आरजे 08 सीए 4454) की तलाशी लेने पर उसमें दो काले कट्टों में डोडाचूरा मिला। पुलिस ने मौके से आरोपी रामबिलास (40) पिता रामचरण मीणा निवासी रिछावा, थाना अकलेरा, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने यह डोडाचूरा नीमच जिले के रामपुरा निवासी देवीलाल मेघवाल से लेना बताया। पुलिस ने देवीलाल (38) पिता रामसिंह मेघवाल निवासी गणेशपुरा, थाना रामपुरा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसपी ने जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।