
प्रतापगढ़। जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी घनश्याम कलाल निवासी रीछा को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व थाना धमोत्तर क्षेत्र में रोडवेज बस के माध्यम से अवैध डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडाचूरा बरामद किया था, लेकिन इस मामले में घनश्याम कलाल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। मामले की जांच थानाधिकारी धोलापानी द्वारा की जा रही थी। लगातार प्रयासों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने घनश्याम कलाल की लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस के अनुसार आरोपी तस्करी के इस नेटवर्क का सक्रिय सदस्य था और गिरफ्तारी से इस नेटवर्क से जुड़ी अन्य कड़ियों का भी खुलासा हो सकता है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे पूछताछ कर गहन अनुसंधान किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है।