
प्रतापगढ़। जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडाचूरा और अफीम की तस्करी के गंभीर मामले में एक साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी राहूल आंजना निवासी अचलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मिठाई के गोदाम में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखने का मामला दर्ज था। जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में एक मिठाई के गोदाम पर छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 46 किलो 350 ग्राम अवैध डोडाचूरा और 110 ग्राम अफीम बरामद की थी। इस मामले में मुख्य आरोपी राहूल आंजना तब से ही फरार चल रहा था। मामले की जांच थानाधिकारी धोलापानी द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने तकनीकी निगरानी, मुखबिर तंत्र और सघन तलाश के बाद आखिरकार आरोपी को दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से स्थान बदल-बदल कर अपनी पहचान छिपा रहा था। उसकी गिरफ्तारी से मामले में अन्य संभावित आरोपियों और तस्करी नेटवर्क के बारे में भी जानकारी मिलने की संभावना है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।