
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर नकेल कसते हुए पिपलिया मंडी चौकी पुलिस ने सोमवार सुबह एक कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 किलो 330 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व सरपंच का बेटा भी शामिल है, जो अपने साथी को ट्रेन में बैठाने स्टेशन तक लाया था। मगर दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चौकी प्रभारी धर्मेंश यादव ने बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि खात्याखेड़ी मार्ग पर एक संदिग्ध कार में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेलवे लाइन के पास स्थित मार्ग पर घेराबंदी कर एमपी 44 सीए 5884 नंबर की कार को रोका। कार की तलाशी में 16 किलो से अधिक डोडाचूरा बरामद किया गया। कार में सवार दोनों तस्करों की पहचान दिलीपसिंह (34) पिता कमलसिंह सोंधिया राजपूत निवासी डोरवाड़ा, थाना नारायणगढ़ एवं विकास (24) पिता रामरख बिश्नोई निवासी ननेव, जिला जोधपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दिलीपसिंह, जो कि डोरवाड़ा के पूर्व सरपंच का पुत्र है, अवैध डोडाचूरा बेचने के बाद अपने साथी विकास को ट्रेन से रवाना करने के लिए पिपलिया स्टेशन ला रहा था, लेकिन इससे पहले ही दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर ही कार व मादक पदार्थ जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। बाद में दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं। चौकी प्रभारी यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जब्त किया गया डोडाचूरा कहां ले जाया जा रहा था, इसके पीछे कौन-कौन लोग सक्रिय हैं और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है। शुरुआती पूछताछ में कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।
———