
प्रतापगढ़। जिले की छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 222 किलो 870 ग्राम अवैध डोडाचूरा के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त राकेश कुमावत निवासी गाड़रियावास को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व में पुलिस गश्त के दौरान एक ईको कार से अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते हुए कार को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि कार के साथ एक मोटरसाइकिल पर स्कॉर्टिंग भी की जा रही थी, जो राकेश कुमावत द्वारा की जा रही थी। इस पर पुलिस ने राकेश की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अनुसंधान को और अधिक गहराई से कर रही है, जिससे मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त गिरोह का पूरा भंडाफोड़ किया जा सके।