
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नाहरगढ़ पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से डोडाचूरा तस्करी कर रहे एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में तस्करी का पूरा नेटवर्क सामने आया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है। सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशनिया चौपाटी पर घेराबंदी कर संदिग्ध कार क्रमांक एमपी 41 सीबी 1531 को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, वहीं एक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम भेरुसिंह पिता राघुसिंह सौंधिया राजपूत निवासी लखु पिपलिया थाना सीतामउ बताया। फरार हुए साथी का नाम दिलीपसिंह पिता तूफानसिंह राजपूत निवासी लोंगनी थाना सीतामउ बताया गया है। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से तीन कट्टों में भरा करीब 60 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ व कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपी को रिमाण्ड अवधि पूर्ण होने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए गए। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।