
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने बिना नम्बर क्षतिग्रस्त कार से 54 किलो डोडाचूरा बरामद किया। आरोपी फरार है। कार हरियाणा पासिंग बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मल्हारगढ पुलिस ने मोल्याखेड़ी कच्चे रास्ते पहंुची। लावारिस अवस्था में क्षतिग्रस्त कार पड़ी मिली। जिसके अन्दर तीन कट्टे पड़े थे। तलाशी लेने पर उसमें 54 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
———