
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने साढ़े 18 किलो डोडाचूरा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दो फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मल्हारगढ़ पुलिस ने बाण्डा खाल चौराहे पर एक व्यक्ति को रोका, जिसके पास बेग की तलाशी लेने पर साढ़े 18 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान भारतसिंह (46) पिता निर्भयसिंह सौंधिया, निवासी आपूखेड़ी (नारायणगढ़) होना बताई। पुलिस ने डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। आरोपी को मंदसौर एनडीपीएस एक्ट कोर्ट में पेश करने के बाद 2 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त डोडाचूरा आपूखेड़ी (नारायणगढ़) निवासी जगदीश पिता राधेश्याम बागरी से लेकर नसीराबाद (राजस्थान) निवासी कालू जाट को देने जा रहा था। पुलिस ने जगदीश व कालू को भी आरोपी बनाया है, जो फरार है। मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र पंवार ने बताया आरोपी से पूछताछ जारी है।
—–