
प्रतापगढ़। जिले की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 151 किलो 480 ग्राम अवैध डोडाचूरा परिवहन के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी रणजीत आचार्य निवासी सिंहपुर को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस समय हुई थी जब जिले में सघन नाकाबंदी की जा रही थी। पुलिस को इनपुट मिला था कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी स्विफ्ट कार के माध्यम से की जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद किया था । इस मामले में पूर्व में पिकअप वाहन को जब्त करते हुए थाना जलोदा जागीर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसकी जांच थानाधिकारी धोलापानी द्वारा की जा रही है। रणजीत आचार्य की गिरफ्तारी से पूरे नेटवर्क की जड़ें उजागर होने की संभावना है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि अन्य तस्करों और सप्लायर्स की जानकारी प्राप्त की जा सके।