
मंदसौर शहर कोतवाली और भानपुरा पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ तीन जगहों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसने कुल 248 ग्राम एमडी ड्रग कीमती 24 लाख 80 हजार रू एवं कुल 20 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 40 हजार रुपए जब्त की गई है।
*डोडाचूरा और एमडी पकड़ी*
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर रेवास देवड़ा और गोपाल कृष्ण गौशाला के पास दबिश देकर डोडाचूरा और एमडी दोनों जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि सुरेश गायरी पिता नन्द राम गायरी उम्र 28 साल निवासी रणायरा थाना कालूखेड़ा जिला रतलाम और प्रहलाद पिता बद्रीलाल कुमावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम बेहपुर थाना भावगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर इनके पास से 10 किलोग्राम डोडा चुरा व 65 ग्राम एमडी जप्त की है। एक अन्य मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी जानकी लाल पाटीदार पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी ग्राम रणायरा थाना कालु खेड़ा जिला रतलाम से नशीला पदार्थ 153 ग्राम एमडी व 05 किलो ग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया। उपरोक्त दोनों घटनाओं में थाना कोतवाली पर धारा 8,15,22,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है।
*भानपुरा पुलिस ने पकड़ा डोडाचूरा*
भानपुरा पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर लेंदी चौराहा से संधारा मेन रोड पर दबिश दी गई। इस दौरान अनिल पिता प्रभुलाल जाति सुतार उम्र 31 साल निवासी मोयाखेडा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड़ राजस्थान को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास से तीस ग्राम एमडी और पांच किलो डोडाचूरा मिला।