
पिपलिया स्टेशन । नारायणगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को गुरडिया फंटा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन से एक क्विंटल 17 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से वाहन चेकिंग कर मारुति वैन (क्र. MP09BA3784) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से छह कट्टों में भरा कुल एक क्विंटल 17 किलो डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी आदर्श पिता सत्यनारायण पाटीदार 24 वर्ष, निवासी बुढ़ा, थाना नारायणगढ़ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ में आदर्श ने बताया कि यह मादक पदार्थ उसने राजेंद्र उर्फ राजू पिता मोहनलाल सूर्यवंशी 40 वर्ष, निवासी बुढ़ा और मांगीलाल पिता गोबरु मेघवाल 60 वर्ष, निवासी बूढा से प्राप्त किया था। पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।