
मंदसौर। जिले की भानपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 1211 किलो 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने मौके से पंजाब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त मशरूका की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रणजीत सिंह (45) निवासी मालवाड़ थाना मेहपुर जिला जालंधर, पंजाब व सन्नी (36) निवासी गांव पिण्डफुलडीवाल थाना 07 नम्बर जिला जालंधर, पंजाब शामिल हैं। मुख्य आरोपी रणजीत सिंह आदतन अपराधी है, जो वर्ष 2020 में अजमेर (राजस्थान) में एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है तथा वर्तमान में जमानत पर चल रहा है। उस पर चोरी और एक्सीडेंट के भी मामले दर्ज हैं। भानपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नीमच-झालावाड़ रोड, 8 लेन नीमथुर से लेदी रोड पर चैकिंग के दौरान कंटेनर (नंबर HR 38 U 1448) को रोका। तलाशी लेने पर 35 खाली ड्रम व स्कीम बनाकर छिपाए गए 60 कट्टों में डोडाचूरा भरा मिला। कुल बरामदगी 1211 किलो 210 ग्राम रही। इस कार्रवाई में 35 खाली ड्रम, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और कंटेनर वाहन भी जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। जप्त अवैध डोडाचूरा की सप्लाई चेन, स्रोत और खपत के संबंध में पूछताछ हेतु आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।