
नीमच । मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत नीमच जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकी नयागांव, थाना जावद पुलिस ने मारुति कंपनी की एस-क्रॉस कार में तस्करी कर ले जाए जा रहे 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रोहित राठौड़ के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में, चौकी प्रभारी नयागांव मंगलसिंह राठौड़ व उनकी टीम द्वारा की गई। पुलिस को दिनांक 05 अगस्त 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध वाहन में भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए नयागांव के रेलवे फाटक, निम्बाहेड़ा-नीमच हाईवे फोरलेन पर पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक मारुति एस-क्रॉस (वाहन क्रमांक RJ-14-QC-8380) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें दो काले रंग के कट्टों में कुल 30 किलोग्राम डोडाचूरा पाया गया पुलिस ने मौके से वाहन चालक राधेश्याम पिता लादू जाट (उम्र 35 वर्ष), निवासी डुंगाकाखेड़ा, थाना बनेड़ा, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है।