
चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 45.820 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के सुपरविजन में कार्यवाही की गई। थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा के नेतृत्व में थाना स्टाफ शिवराज (उनि.), मनोहर, कमलेश, महेन्द्र, सुरेन्द्र, जाहिद व डीएसटी टीम द्वारा सोमवार को सरहद सूरतपुरा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक सफेद रंग की कार नाकाबंदी स्थल से कुछ दूरी पर रुककर तेज गति से भागने लगी। पुलिस ने स्टॉप स्टिक की मदद से कार का टायर पंचर कर वाहन को रोका और घेराबंदी कर चालक को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी और पीछे की सीट से कुल 5 प्लास्टिक के कट्टों में 45.820 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन समेत माल जब्त कर आरोपी मांगीलाल (उम्र 30 वर्ष) पुत्र लादूलाल दरोगा, निवासी देवसिंहजी का खेड़ा, थाना मांडलगढ़, जिला भीलवाड़ा को गिरफ़्तार किया। पुलिस थाना बेगूं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। कार्रवाई में डीएसटी टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजदीप सिंह, सुरेंद्रपाल, दीपक (विशेष भूमिका) और विजय की प्रमुख भूमिका रही