
नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 02 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त, स्कॉर्पियो-N से तस्करी का पर्दाफाश
नीमच। नारकोटिक्स विंग नीमच ने एक सुनियोजित कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को रोका, जिसमें से 02 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम का डोडाचूरा बरामद किया गया। वाहन पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई 4 अगस्त 2025 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच की टीम ने अंजाम दी। पुलिस के अनुसार जप्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
रोमांचक पीछा और कार्रवाई
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो-N में सवार तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए वाहन को तेज गति से भगाया और पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बावजूद नारकोटिक्स विंग की टीम ने लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा करते हुए हवाई पट्टी के पास उसे रोकने में सफलता पाई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
इस अभियान का संचालन पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, एडीजी नारकोटिक्स श्री के.पी. वेंकटेश्वर राव, डीआईजी श्री महेशचंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मांगु अजनार और डीएसपी श्रीमती प्रीति तिवारी के निर्देशन में किया गया।
सम्मानित होगी टीम
इस उल्लेखनीय सफलता पर एडीजी नारकोटिक्स भोपाल द्वारा नीमच टीम की सराहना की गई है और उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। फरार तस्कर और सप्लायर की तलाश जारी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।