
चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 40 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। यह अवैध मादक पदार्थ एक रेनॉल्ट क्विड कार में बरामद किया गया, जिसे एक वोक्सवेगन वेंटो कार से एस्कॉर्ट किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए मध्यप्रदेश के नीमच जिले के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी विनय चौधरी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। उदयपुर हाईवे स्थित बोजुन्दा पुलिया पर पुलिस की टीम हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह सहित कांस्टेबल भजनलाल, डुंगर सिंह, हेमव्रत सिंह, विनोद कुमार, पृथ्वीपाल सिंह और मुकेश कुमार के साथ नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान कोटा की तरफ से आ रही एक वोक्सवेगन वेंटो कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने बेरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोक लिया। इसी बीच पीछे से आई एक रेनॉल्ट क्विड कार ने नाकाबंदी देखकर यूटर्न लेकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर क्विड कार में तीन कट्टों में भरा कुल 40 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के रायसिंगपुरा निवासी संजयदास बैरागी, कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गोटा पिपलिया निवासी ललित बैरागी, खेड़ी निवासी अजय गुर्जर एवं गोटा पिपलिया निवासी भवानीशंकर बैरागी के रूप में हुई है।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि डोडाचूरा की तस्करी एक सुनियोजित तरीके से की जा रही थी, जिसमें एक कार को एस्कॉर्टिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था।