
चित्तौड़गढ़, जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के प्रयासों के तहत निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 19 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त माल की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थाना सदर की पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक सुरेश चंद, एएसआई संतोष कुमार, कांस्टेबल जीवनलाल, अमित कुमार, धर्मचंद, दयाराम एवं जगदीश शामिल थे, ने थाने के सामने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में दो प्लास्टिक के भुरे कट्टों में 19 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को जब्त कर उसमें सवार दो आरोपियों — प्रकाश पुत्र हरिराम विश्नोई (उम्र 25 वर्ष) निवासी लियादरा, थाना झाब, जिला जालौर तथा पुनमाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई (उम्र 22 वर्ष) निवासी सरनाउ, थाना सांचोर, जिला जालौर — को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क और संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह अफीम डोडाचूरा राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में खपत अथवा अन्य राज्यों में सप्लाई हेतु ले जाया जा रहा था।