
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव सोनी में सीबीएन की टीम ने एक मकान पर दविश देकर बड़ी मात्रा में सीपीएस का डोडाचूरा बरामद किया। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बुधवार को सीबीएन की टीम गांव सोनी में राजेन्द्रसिंह पिता कमलसिंह के घर पहंुची। यहां सीपीएस का डोडाचूरा बरामद हुआ। करीब 35 कट्टों में भरा डोडाचूरा टीम ने जब्ती में लिया है। हांलाकि अभी तक टीम ने कितना डोडाचूरा पकड़ा, इसका खुलासा नही किया। बताया गया टीम पहंुची उससे पहले राजेन्द्रसिंह फरार हो गया था।
——-