
मंदसौर । कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने मंगलवार को मल्हारगढ़ में औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, और कृषि कार्यालय का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पोषण पुनर्वास केंद्र : साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष जोर
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की स्थिति, पोषण आहार, बेड की उपलब्धता, साफ-सफाई और इलाज की प्रक्रिया की गहन जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उन्हें तत्काल भर्ती किया जाए, और जब तक बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ न हों, उन्हें छुट्टी न दी जाए। उन्होंने वॉशरूम व अन्य सफाई व्यवस्था बेहतर रखने और गंदगी न होने देने की सख्त हिदायत दी। बच्चों और उनके परिजनों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसी भी असुविधा की स्थिति में वह तत्काल सूचित करें।
गर्भवती महिलाओं की देखभाल में चूक नहीं होनी चाहिए
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर उन्हें कम से कम सात दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से माइक्रो प्लान तैयार किया जाए, और बॉर्डर लाइन केस को गंभीरता से लिया जाए। रेफरल रजिस्टर की जांच करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हर रेफर केस का नियमित फॉलोअप होना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी से गुजर चुकी महिलाओं को रोल मॉडल बनाकर उनके अनुभव दूसरी महिलाओं से साझा कराएं, ताकि जागरूकता बढ़े।
डेम गेट खोलने से पहले मुनादी अनिवार्य
तहसील कार्यालय निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि रेतन बैराज एवं काका गाडगिल सागर डेम के गेट खोलने से पहले प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें। गांवों में गेट खुलने की मुनादी करवाई जाए, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष और कृषि व्यवस्था का भी लिया जायजा
बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद स्टाफ से संवाद किया और निर्देश दिए कि बाढ़ से संबंधित सूचनाएं लोगों तक समय पर फोन कॉल के माध्यम से पहुंचाएं। कृषि विभाग से खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि समय पर खाद की डिमांड भेजें, रैक लगवाएं और सभी सोसाइटियों में समय पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
रिकॉर्ड रूम व पार्क की हालत सुधारी जाए
तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम को मॉडर्न रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, नगर परिषद सीएमओ को तहसील कार्यालय के सामने स्थित उद्यान के झूलों को तुरंत ठीक करने और खेल सामग्री की नियमित देखरेख के भी निर्देश दिए। यह निरीक्षण जिले में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जमीनी हकीकत परखने का सशक्त उदाहरण रहा। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने स्पष्ट किया कि जनसेवा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।