
69 टीमों के 323 पुलिसकर्मियों ने 402 संदिग्ध स्थानों पर दी दबिश, एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट सहित कई प्रकरण दर्ज
चित्तौड़गढ़ । जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने रविवार को एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें पूरे जिलेभर से 205 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर श्री गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई, जिसमें कुल 69 पुलिस टीमों और 323 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने किया, जबकि एएसपी सरिता सिंह के सुपरविजन में पूरी कार्रवाई संचालित की गई। जिला पुलिस ने विभिन्न थानों और वृत्तों के अंतर्गत आने वाले 402 संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चित्तौड़गढ़ शहर, ग्रामीण चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगूं, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा और भदेसर वृत्त में कार्यरत समस्त वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों के नेतृत्व में अभियान को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान जिन 205 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें:
-
100 स्थाई वारंटी
-
25 सामान्य प्रकरणों में वांछित अपराधी
-
17 विभिन्न गंभीर मामलों में फरार आरोपी
-
अन्य गिरफ्तारी वारंटी, उद्घोषित अपराधी एवं धारा 299 सीआरपीसी के तहत वांछित अपराधी शामिल हैं।
इस दौरान सबसे अधिक गिरफ्तारियां ग्रामीण चित्तौड़गढ़ व भदेसर वृत्त से की गईं, जहां से 41-41 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्रवाई के दौरान:
-
2 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट
-
6 प्रकरण आबकारी अधिनियम
-
1 प्रकरण आर्म्स एक्ट
-
1 प्रकरण आरएनसी एक्ट के अंतर्गत भी दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह विशेष अभियान एरिया डोमिनेंस, शांति व्यवस्था बनाए रखने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से चलाया गया, जिसकी अगली कड़ियों में भी इसी प्रकार की बड़ी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।