
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। वी 27 क्रिकेट अकादमी पिपलियामंडी और यूनिक क्रिकेट अकादमी मंदसौर के बीच 20-20 ओवर का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर वी 27 क्रिकेट अकादमी पिपलियामंडी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यूनिक क्रिकेट अकादमी मंदसौर की टीम को मात्र 80 रन पर ऑलआउट कर दिया। दीपेश गुर्जर ने हैट्रिक लेते हुए शानदार गेंदबाजी की, वहीं तनिष्क परिहार, वैभव माली व राजवीर ने 2-2 विकेट, वंश ने 1 विकेट लिया। 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी 27 क्रिकेट अकादमी पिपलियामंडी ने यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में तनिष्क परिहार ने 24, मोहित माली ने 18, राजवीर ने 16 और जयदीप राठौर ने 15 रन बनाए। क्रिकेट अकादमी पिपलियामंडी के कोच विनय नेकाड़ी ने यह जानकारी दी।
——