
प्रतापगढ़। जिला पुलिस प्रतापगढ़ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंदिर में हुई चाँदी के छत्र चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। यह घटना थाना धरियावद क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर में घटित हुई थी, जहाँ से 9 कीमती चाँदी के छत्र चोरी हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना धरियावद में मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रतीक सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर चोरी गए सभी 9 चाँदी के छत्र सुरक्षित बरामद कर लिए गए। अधिकारियों के अनुसार, बरामद चाँदी के छत्र मंदिर के धार्मिक महत्व के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी मूल्यवान हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है, वहीं मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस के त्वरित प्रयासों की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के इंतज़ाम को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आरोपी से और भी वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।