
प्रतापगढ़। जिले की धरियावद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे में नकबजनी की तीन वारदातों का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अकबर शेख निवासी मिर्जापुर ने मंदिर, दरगाह और एक किराना दुकान को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार धरियावद थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों के भीतर लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। एक ही तरीके से तीन अलग-अलग स्थानों — एक मंदिर, एक दरगाह और एक किराना दुकान — में ताले तोड़कर नकदी और सामान चोरी किया गया था। पुलिस ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अकबर शेख को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया। धरियावद थाने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से अन्य वारदातों की जानकारी भी सामने आ सकती है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आदतन चोर है और पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है।