
चित्तौड़गढ़, बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गोदाम से चोरी गए सरसों के 52 कट्टों को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई विशेष सुराग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेतन कुमार पुत्र पारसमल मेहता की गेहूं फैक्ट्री के गोदाम में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने पीछे से प्रवेश कर गोदाम का अंदरूनी ताला तोड़ दिया और वहां से सरसों के 52 कट्टे चोरी कर लिए। इस संबंध में बड़ीसादड़ी थाने में मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रेम सुख शर्मा को सौंपी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी देशराज कुलदीप और थानाधिकारी कमलचंद मीणा के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम में एएसआई प्रेम सुख शर्मा के साथ कांस्टेबल बाबूलाल, नानूराम और एक अन्य बाबूलाल शामिल थे। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने नीमच की नई कृषि मंडी में दबिश दी, जहां से 21 वर्षीय आरोपी मुकेश कुमार रावत पुत्र छगनलाल रावत निवासी महुडिया वेली, थाना जलोदा, जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सभी 52 कट्टे सरसों बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब अन्य सह आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामले में आगे की जांच जारी है।