
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। नगर में चोरों के हौंसले बुलन्द होते जा रहे है। मुख्य चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। फरियादी ने आरोप लगाया कि दो मिनिट के लिए चोकी का केमरा बंद हुआ और उसी समय उनकी बाइक चोरी हो गई, वह दो मिनिट का फुटेज भी गायब है। इससे साफ है कि पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। लिम्बावास निवासी नागपालसिंह पिता बलवंतसिंह सिसोदिया ने पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई कि वे जावरा में सीएनजी पंप पर सर्विस करते है। 11 मई 2025 को वे पुलिस चौकी में अपनी लाल रंग की एचएफ डिलक्स बाइक (एमपी 14 एमवाय 5166) को सुबह 11 बजे रखकर गए थे। दूसरे दिन 12 मई को प्रातः 11 बजे पुनः आए तो बाइक नही थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का पता नही चला। नागपालसिंह ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से बाइक को पुलिस चौकी में रखकर ही ड्यूटी पर जाते है। पहली बार उनकी बाइक चोकी से चोरी हो गई। फरियादी ने आगे बताया कि उनकी बाइक चोरी होने पर पुलिस चौकी का सीसीटीवी चेक किया तो 12 मई को 9.45 बजे बाइक खड़ी थी, फुटेज में पुलिस जवान व कुछ लोग भी खड़े दिखाई लेकिन उसके बाद 2 मिनिट के लिए केमरा बंद होकर चालू हो गया और 9.47 पर चालू हुआ तो बाइक नही दिखाई दे रही है। जब पुलिस से पूछा तो उनका कहना था कि केमरा 2 मिनिट के लिए जंप हो गया है, इसलिए फुटेज नही आया। जबकि एसा होता नही है। फरियादी ने यह भी बताया कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाए उन्हें ही उल्टा धमकाने लगी कि तूमने किससे पूछकर बाइक को पुलिस चोकी में खड़ी की।
चोरियां ही चोरियां, खुलासा एक का भी नही:-
पिपलियामंडी क्षेत्र में बाइक चोरी होना आम बात है, लेकिन अन्य चोरियों का खुलासा करने में भी पुलिस की सुस्ती है। पिछले घटनाओं को देखे तो 7-8 मई 2025 को रात्रि गांव गुड़भेली बड़ी से बद्रीलाल तेलकार के बाड़े में खड़ा टेªक्टर चोरी हो गया। 2 मई की रात्रि व्यस्ततम मार्ग सिंधिया काम्पलेक्स के पास खात्याखेड़ी मार्ग पर मून्दड़ा नमकीन की दुकान का ताला काटकर बदमाश 15 हजार रुपए नकदी ले उड़े। 25-26 अप्रेल 2025 को गायत्री शक्तिपीठ पर विजय पिता कैलाश शर्मा के मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। 5-6 फरवरी 2025 को रात्रि किराना व्यापारी अर्पित पिता हेमन्त पीतलिया के सूने मकान का दरवाजा काटकर चोर 6 लाख रुपए नकद व एक लाख के जेवर चोरी कर ले गए। 7 जनवरी 2025 को चोकी क्षेत्र के लसुडिया राठौर गांव में शैलेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह राजपूत के मकान का ताला तोड़कर चोर 10 लाख के जेवर व 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। 5 मई 2024 को पुलिस चौकी के पास स्टेशन बालाजी मंदिर के पीछे निवासरत उमेश मोदी के घर में घुसकर चोर 10 लाख के जेवर ले उड़े। पुलिस ने चोरों को नही पकड़ा तो मोदी ने चोरों को पकड़वाने वाले को नकद इनाम देने की भी घोषणा की थी।
हमसे कहकर बाइक नही खड़ी की:-
इधर चौकी प्रभारी धर्मेश यादव का कहना है फरियादी ने हमसे कहकर बाइक खड़ी नही की थी, पिछले चार वर्ष से बाइक पुलिस चोकी में खड़ी की जा रही है, यह मेरी जानकारी में नही है। फुटेज में भी बाइक नही दिखाई दे रही है। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत है। चोकी प्रभारी ने बताया अन्य चोरियों का पता लगाने के लिए भी पुलिस प्रयासरत है।
——