
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मंदिर के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज किया। नारायणगढ़ नीम चौक निवासी विनय पिता सुनील पाटीदार ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई दोस्त के साथ पहेड़ा मगरा मेले में गया था। बाइक को रामदेव मंदिर के पास खड़ी कर चला गया। वापस आया तो बाइक (एमपी 14 एमएस 5861) नही मिली। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।
——-