
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर के रेलवे फाटक क्षेत्र में ब्रिज के नीचे स्थित संजय मोटर रीवाइंडिंग की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार तोड़कर भीतर घुसपैठ की और तांबे के तारों व केबल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना उस वक्त सामने आई, जब सुबह दुकानदार दुकान पर पहुंचा और भीतर का नजारा देख सन्न रह गया। दुकानदार संजय सैनी ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह करीब 8 बजे दुकान पहुंचे। दुकान खोलते ही देखा कि पिछले हिस्से की दीवार को किसी भारी औजार से तोड़ा गया है। अंदर जाकर देखा तो तांबे के तार और मोटी केबल गायब थीं। प्रारंभिक आंकलन में सामने आया कि चोर दुकान से करीब 25 हजार रुपये मूल्य का तांबे का तार और लगभग 300 फीट लंबी तांबे की केबल चुरा ले गए हैं। उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। दीवार तोड़ने के तरीके और चोरी की सटीक योजना को देखते हुए पुलिस का मानना है कि चोरों ने पहले से दुकान की रेकी कर रखी थी और घटना को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया। दुकानदार सैनी ने बताया कि तांबे के तार और केबल की कीमत न केवल आर्थिक दृष्टि से भारी है, बल्कि उनके कार्य से जुड़ी सामग्री होने के कारण कार्य बाधित हो गया है। उनका कहना है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, लेकिन रात्रि गश्त नाममात्र की होने से चोर बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। इस वारदात के बाद क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में भी चिंता का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त को और अधिक सक्रिय किया जाए तथा जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
——-