
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। फिडर से 15 ताम्बे की राड़ चोरी होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। 132 केवी उपकेन्द्र मप्र पाव ट्रासमिशन कंपनी लिमिटेड मल्हारगढ़ में टेस्टिंग सुपरवाइजर, मंदसौर निवासी जगदीशचन्द पिता भंवरलाल कारपेंटर ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि रात्रि में 132 के. व्ही. यार्ड के एक्जलरी बस साइड के आईसोलेटर के विभिन्न फिडरों से 6 पुरानी व 9 नई ताम्बे की राड़ अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। काफी तलाश करने पर भी राड़ का पता नही चला। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।
——-