
चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा कस्बे में स्थित दशोरा रोड लाइन्स के ट्रांसपोर्ट गोदाम से हुई 10 भारी वाहन बैटरियों की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सचिन पारदी को गिरफ्तार कर चोरी की बैटरियां बरामद कर ली हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गोदाम का ताला तोड़ ले गए थे बैटरियां
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 जुलाई की रात्रि को नाकोड़ा पेट्रोल पंप जे.के. चौराहा के पास स्थित दशोरा रोड लाइन्स ट्रांसपोर्ट के गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 10 हैवी वाहनों की बैटरियां चुरा ली थीं। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच एएसआई सूरज कुमार को सौंपी गई थी।
CCTV फुटेज और पूछताछ से सुराग मिला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं डीएसपी बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की। साथ ही कस्बे के आसपास सक्रिय कालबेलिया व पारदी गिरोहों पर नजर रखी गई।
आरोपी गिरफ्तार, बैटरियां बरामद
सूचना और साक्ष्य एकत्र करने के बाद झुग्गी बस्ती सांकरिया बायपास निंबाहेड़ा में रहने वाले संदिग्ध सचिन पुत्र राजेन्द्र पारदी (उम्र 21 वर्ष) को डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सभी चोरी की गई बैटरियां बरामद की गईं।
वारदात का तरीका:
आरोपी पारदी जाति का है और भंगार बीनने का काम करता है। वह दिन के समय गली-मोहल्लों में घूमते हुए कीमती वस्तुओं की पहले से रेकी करता, फिर रात में सुनसान समय पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
इस कार्रवाई में एएसआई सूरज कुमार के साथ हेड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल हेमन्त, विजय सिंह, सुमित कुमार और शिशपाल की सक्रिय भूमिका रही।