
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। राशन दुकान में रखे 52 कट्टे गेंहू व 18 कट्टे चावल के चोरी हो गए। सोकड़ी कालिका देवी स्व सहायता समूह शासकीय उचित मूल्य दुकान सेल्समेन पूजा पंवार ने पिपलियामंडी थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि सुबह राशन दुकान पर ताला खोला तो गेंहू व चावल कट्टे कम मिले। पिपलियामंडी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
———