
खबर सबसे पहले
सीतामऊ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब परिवहन करने वाले आरोपी को वाहन सहित गिरफ्तार किया और पूछताछ में रात में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मती हेमलता कुरील और एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय के नेतृत्व तथा चौकी प्रभारी उनि विकास गेहलोत एवं टीम को 7 अगस्त 2025 को सूचना मिली कि ग्राम सासरी पिपलिया निवासी भंवरलाल पिता बगदीराम लोहार उम्र 45 वर्ष, महिंद्रा कंपनी का जीतो वाहन क्रमांक MP 43 L 2975 में दो प्लास्टिक के कैन में अवैध हाथ भट्टी की 30 लीटर जहरीली शराब लेकर बरखेड़ा की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन से शराब जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 522/2025 दर्ज कर विवेचना शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ ग्राम सेदरामाता से सफेद-काले रंग की एक जर्सी गाय और 2.5 क्विंटल लोहे का सरिया चोरी करने की वारदात स्वीकार की। थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 521/2025 में आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई जर्सी गाय को बरामद किया गया तथा अन्य मशरूका की बरामदगी और पूछताछ के लिए आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया है। जब्त मशरूका में महिंद्रा कंपनी का जीतो वाहन कीमत लगभग 3 लाख रुपए, 30 लीटर जहरीली शराब और सफेद-काले रंग की जर्सी गाय कीमत लगभग 50 हजार रुपए शामिल हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय, चौकी प्रभारी उनि विकास गेहलोत, प्रआर वीरेंद्र पुरोहित, आर पप्पु डांगी, आर नितेश, आर अनिल शर्मा, आर रितेश, सैनिक बहादुर सिंह, सैनिक राजेंद्र सिंह, सैनिक कृष्णपाल सिंह और सैनिक देवीलाल की सराहनीय भूमिका रही।