
शामगढ़ (निप्र)। शामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15 चोरी की बाइकें और 10 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की गई। तीनों आरोपी राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत पुलिस ने क्षेत्र के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साइबर सेल व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों एलकार सिंह (18), राहुल सिंह (18) और राहुल सिंह उर्फ कालू (22) को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे। उन्होंने शामगढ़, गरोठ, भैंसोदा मंडी, भानपुरा, सुवासरा, चौमहला, खानपुरा, भवानीमंडी, डग और आलोट से दोपहिया वाहन चुराने की बात स्वीकार की। जब्त की गई बाइकों में से 4 वाहन शामगढ़ थाने में दर्ज अपराधों से संबंधित हैं, जबकि एक-एक बाइक गरोठ, डग और भवानीमंडी थानों में दर्ज मामलों से जुड़ी है। शेष 8 वाहनों की जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना जता रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।