
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में जिलेभर में एक साथ 78 टीमों की दबिश, 368 पुलिसकर्मी रहे तैनात
चित्तौड़गढ़ – जिले में अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को जिला पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर एक साथ जिलेभर में चलाए गए इस विशेष अभियान में 351 संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर 178 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के तहत वृत्तवार और थानावार अपराधियों की सूचियां तैयार कर अलग-अलग टीमें गठित की गईं। कुल 78 विशेष टीमें बनाई गईं, जिनमें थाना पुलिस, पुलिस लाइन के जवान और अन्य स्टाफ सहित कुल 368 पुलिसकर्मी शामिल थे। रविवार तड़के सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हुईं और चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने बताया कि जिले के चित्तौड़गढ़ शहर, ग्रामीण क्षेत्र, गंगरार, कपासन, बेगूं, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा और भदेसर वृत्त के अधिकारियों व थानाधिकारियों के नेतृत्व में यह अभियान अंजाम दिया गया।
इस कार्रवाई में
-
98 स्थायी वारंटी,
-
धारा 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधी,
-
गिरफ्तारी वारंटी,
-
उद्घोषित अपराधी,
-
अन्य सामान्य प्रकरणों में वांछित 27 आरोपी
सहित कुल 178 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें सबसे अधिक गिरफ्तारी रावतभाटा वृत्त में हुई, जहाँ 25 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस का यह सघन अभियान जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था की दृढ़ता को दर्शाता है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण बना रहे।