
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जिला पंचायत की पूर्व सदस्य के मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेकवर व नकदी चोरी कर ले गए। स्टेशन रोड़ खाटू श्याम मंदिर के सामने निवासरत पुष्पा पिता बगदीराम डांगी ने मल्हारगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं अपनी मां को लेकर नीमच अस्पताल गई थी। सुबह पड़ोसी किराएदार राजेन्द्रकुमार तंवर का मोबाइल पर कॉल आया कि आपके घर के दोनों ताले टूटे हुए है। आकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था। चोर आलमारी में रखे नकदी, सोने-चांदी के जेवर नही थे। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।
———