
प्रतापगढ़। जिला पुलिस प्रतापगढ़ ने मंदिर से चंदन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी राधेश्याम मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, थाना छोटीसादड़ी क्षेत्र के एक मंदिर में चंदन चोरी की वारदात के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों का उपयोग कर आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे चोरी किए गए चंदन की बरामदगी एवं अन्य संभावित वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। थाना छोटीसादड़ी पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।