
चित्तौड़गढ़। कपासन कस्बे में सूफी संत हजरत दीवाना शाह के उर्स के दौरान हुई चाकूबाजी की गंभीर वारदात में शामिल दो आरोपियों को कपासन थाना पुलिस ने धर दबोचा है। घटना ने मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 1 अगस्त की रात कपासन निवासी मोहम्मद साहिल और तोकीर मेला ग्राउंड में घूम रहे थे, तभी वहां समीर पुत्र रूस्तम, सोहेल पुत्र सराफत और सरीफ पुत्र यूनुस पहुंचे। पुरानी रंजिश के चलते समीर ने तोकीर पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके सीने में दाएं-बाएं दो जगह चाकू घोंप दिया। घायल तोकीर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कपासन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी कपासन हरजीलाल यादव के सुपरविजन में, थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई रतनलाल, कांस्टेबल वेदप्रकाश, जितेन्द्र कुमार, किशनलाल और अरविन्द शामिल थे। टीम ने सूचना तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। पुलिस ने कपासन के मोमिन मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद समीर और 19 वर्षीय मोहम्मद सोहेल रजा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और तीसरे आरोपी सरीफ की तलाश की जा रही है।