
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में बढ़ते अपराध, बरसात में जर्जर हो चुके मकानों की स्थिति और नगर परिषद् द्वारा किए जा रहे कथित दोहरे कर वसूली के मामलों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने एकजुट होकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी और चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में न केवल वर्तमान समस्याओं का उल्लेख किया गया, बल्कि इनके स्थायी समाधान की मांग भी प्रमुखता से की गई। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि नगर सहित अंचल में अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे आमजन भय के माहौल में जीने को मजबूर है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि नगर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील मोहल्लों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। इससे न केवल अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी, बल्कि पुलिस की निगरानी व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इन दिनों भारी बारिश के चलते कई पुराने व जर्जर मकान गिरने की कगार पर हैं, जिनमें लोग जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं। कांग्रेस ने मांग की कि ऐसे मकानों को तत्काल प्रभाव से चिन्हित किया जाए और इनमें रह रहे परिवारों के लिए वैकल्पिक आवास की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके। इस अवसर पर नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष चोथमल गुप्ता ने एक और गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर परिषद् द्वारा नागरिकों से मकान या दुकान के विक्रय के दौरान पहले ही रजिस्ट्रार कार्यालय में विक्रय मूल्य के आधार पर 1 प्रतिशत राशि नगर परिषद् के नाम पर वसूली जाती है, जो शासन परिषद् के खाते में स्थानांतरित कर देता है। लेकिन इसके बावजूद जब नागरिक नामांतरण के लिए नगर परिषद् में आवेदन करते हैं, तब परिषद् द्वारा दोबारा उसी विक्रय मूल्य पर 2 प्रतिशत की दर से शुल्क वसूला जाता है। यह एक ही संपत्ति पर दोहरी कर वसूली है, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण, अनुचित और आमजन के आर्थिक शोषण के समान है। उन्होंने इसे जजिया कर की संज्ञा देते हुए इसे तत्काल बंद करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की ओर से दी गई एक राशि को लेकर नगर परिषद् की ओर से पुनः टैक्स वसूलना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह जनता के साथ धोखाधड़ी के समान है। इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष चोथमल गुप्ता, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, मंडी व्यापारी संघ के पूर्व प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, पार्षद मुकेश निडर, अशोक कोहली, किशोर उणियारा, महेन्द्र गेहलोत, दिनेश गुप्ता, भेरूलाल गुर्जर, अनिल मुलासिया, राजू शर्मा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहे। नगर कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
——-