
पिपलिया स्टेशन (निप्र)।
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सूझबूझ और सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक शातिर बाइक चोर को धरदबोचा और उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। रविवार को पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
राजीव गांधी उद्यान से चोरी हुई थी बाइक — मालिक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व नगर की कृषि उपज मंडी के समीप स्थित राजीव गांधी उद्यान के सामने से सोहन पिता अम्बालाल चौहान, निवासी पोरवाल धर्मशाला, पिपलियामंडी की बाइक (एमपी 42 एमई 5771) चोरी हो गई थी। घटना के बाद बाइक मालिक ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से मिला सुराग
घटना को गंभीरता से लेते हुए पिपलिया चौकी प्रभारी धर्मेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सुराग तलाशना शुरू किया। जांच के दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति काचरिया चन्द्रावत क्षेत्र में ट्रैक्टर चला रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बिना समय गंवाए घेराबंदी की और मौके से संदिग्ध को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूली बाइक चोरी — पुलिस ने बरामद की बाइक
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुकेश (40) पिता शम्भूलाल मीणा, निवासी अमरपुरा, थाना रामपुरा, जिला नीमच बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर मुकेश ने राजीव गांधी उद्यान से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली।
कोर्ट ने भेजा जेल — आरोपी पर दर्ज हैं गंभीर अपराधों के केस
आरोपी मुकेश को रविवार को नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में मंदसौर जेल भेजने के आदेश दिए गए।
चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि आरोपी मुकेश आदतन अपराधी है, जो पहले भी चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रह चुका है। उसके विरुद्ध रामपुरा, सुवासरा, गरोठ, भानपुरा और नीमच थानों में कुल 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
नगरवासियों को किया सतर्क रहने का आग्रह — संदिग्ध दिखे तो पुलिस को दें सूचना
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह न रहें, पार्किंग के समय लॉक लगाना सुनिश्चित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
लगातार दूसरी गिरफ्तारी से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास — नागरिकों ने की कार्रवाई की सराहना
बाइक चोरी की घटनाओं से चिंतित नागरिकों में पुलिस की इस कार्रवाई से राहत का माहौल बना है। लगातार दूसरी बार शातिर बाइक चोर की गिरफ्तारी से लोगों में पुलिस की सतर्कता और तत्परता को लेकर विश्वास बढ़ा है। नागरिकों ने भी पुलिस के इस सफल अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी तरह की कार्रवाई जारी रही तो क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।