
प्रतापगढ़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना हथुनिया पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 12 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, एक लग्जरी स्कॉर्पियो वाहन और 3 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले में आरोपी सद्दाम अजमेरी निवासी बादाखेड़ी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
नाकाबंदी के दौरान हुई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सघन नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली गई। वाहन से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 लाख रुपये नकद व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। मौके से आरोपी सद्दाम अजमेरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
लग्जरी गाड़ी की कीमत 20 लाख
पुलिस द्वारा जब्त की गई स्कॉर्पियो गाड़ी की अनुमानित बाजार कीमत करीब ₹20 लाख आंकी गई है। वाहन को जब्त कर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने ब्राउन शुगर को तस्करी हेतु ले जाने की बात स्वीकार की है।
गहन पूछताछ जारी, नेटवर्क खंगालने की तैयारी
थानाधिकारी हथुनिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि ब्राउन शुगर की खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। संभावना है कि इस तस्करी में और भी लोग शामिल हों, जिन्हें जल्द ही पुलिस पकड़ सकती है।
पुलिस अधीक्षक ने जताई सख्ती
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। किसी भी सूरत में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए बधाई दी गई है।